Rajasthan Coronavirus Lockdown effect: एयरलाइंस कंपनियों ने चार मई से बुकिंग शुरू की

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दूसरे फेज का रविवार को पांचवा दिन है।इस बीच एयरलाइंस कंपनियों ने चार मई से उड़ानों के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 11:29 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 11:29 AM (IST)
Rajasthan Coronavirus Lockdown effect: एयरलाइंस कंपनियों ने चार मई से बुकिंग शुरू की
Rajasthan Coronavirus Lockdown effect: एयरलाइंस कंपनियों ने चार मई से बुकिंग शुरू की

जयपुर, जागरण संवाददाता। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दूसरे फेज का रविवार को पांचवा दिन है। लेकिन इस बीच एयरलाइंस कंपनियों ने चार मई से उड़ानों के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए हवाई यात्रा करने के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया सहित सभी निजी एयरलाइंस भी टिकट बुकिंग की जा रही है। कोरोना से पहले जयपुर एयरपोर्ट से सात अंतरराष्ट्रीय और 56 घरेलू फ्लाइट सहित कुल 63 फ्लाइट संचालित हो रही थीं। 56 घरेलू फ्लाइट देश के 20 शहरों को जोड़ रही थीं।

हालांकि लॉकडाउन के बाद फ्लाइट की संख्या में कमी की संभावना है। जयपुर एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 3 मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद फ्लाइट्स कुछ हद तक शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार फिलहाल घरेलु फ्लाइट्स ही शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स केंद्र सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट करने के बाद ही सुचारू होंगी। जयपुर एयरपोर्ट पर पहले से अधिक सख्ती से यात्रियों की स्क्रीनिंग करने को लेकर तैयारी की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी