राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत के बाद बीआरओ बदल

राजस्थान में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही गड़बड़ी की शिकायतें मिलने लगी है ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 11:53 AM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 11:53 AM (IST)
राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत के बाद बीआरओ बदल
राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत के बाद बीआरओ बदल

जयपुर, [ जागरण संवाददाता] । राजस्थान में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की  प्रक्रिया शुरू होते ही गड़बड़ी की शिकायतें मिलने लगी  है । पार्टी आलाकमान तक पहुंची शिकायतों के बाद 400 में से 150 ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों को बदल दिया गया । बदले गए नेताओं को उनके गृह जिले में लगा दिया गया था ।

इसके बाद पार्टी आलाकमान तक यह शिकायतें पहुंचने लगी थी कि ये नेता अपने व्यक्तिगत हितों को देखते हुए संगठनात्मक चुनाव में गड़बड़ी कर सकते है । इसके बाद कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 150 ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों को बदले जाने का आदेश जारी किया ।

जानकारी में सामने  आया कि बदले गए निर्वाचन  अधिकारी वे है जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस में सक्रिय नेताओं के निकट है,इन  नेताअों ने अपनी मन मर्जी से चुनाव  कराने को लिए इनकी नियुक्ति करवाई थी । उल्लेखनीय है कि इन दिनों कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है । इसी के तहत पहले ब्लॉक फिर, जिला और फिर इसके बाद प्रदेश स्तर के चुनाव होंगे । 

यह भी पढ़ेंः बाइक सवार ने एटीएम मशीन में नकदी ड़ालने जा रही कैश वैन से 57 लाख रूपए लूट लिए

chat bot
आपका साथी