राजस्थान भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई

Rajasthan BJP. प्रदर्शनी में मोदी के व्यक्तिगत राजनीतिक जीवन गुजरात के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री के रूप में किए गए कामों को दर्शाया गया।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:54 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 12:54 PM (IST)
राजस्थान भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई
राजस्थान भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई

जयपुर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के मौके पर सेवा सप्ताह मना रही राजस्थान भाजपा ने उनके जीवन से संबंधित एक चित्र प्रदर्शनी प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर लगाई है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने रविवार को इसका उद्घाटन किया।

सेवा सप्ताह में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत लगाई गई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत, राजनीतिक जीवन, गुजरात के मुख्यमंत्री तथा देश के प्रधानमंत्री के रूप में किए गए कामों को चित्रों व पोस्टरों के माध्यम से दर्शाया गया है। इसे आमजन के लिए काफी उपयोगी बताया जा रहा है।

सेवा सााह के तहत ही पूनिया ने रविवार को आमेर के भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति पहुंच कर दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया। बच्चों के साथ केक काटकर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया गया। भोजन कराने के बाद पूनिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने की खुशी में भाजपा की ओर से रैली भी निकाली गई।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी