Rajasthan: एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार सहित तीन 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Rajasthan एसीबी के अधिकारियों ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार और दो अन्य को कथित तौर पर 15.6 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपितों को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 02:47 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 02:47 PM (IST)
Rajasthan: एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार सहित तीन 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार सहित तीन 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार। फाइल फोटो

जयपुर, प्रेट्र। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार और दो अन्य को कथित तौर पर 15.6 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने शुक्रवार को कहा कि आरोपित ने शिकायतकर्ता से सवाई मान सिंह अस्पताल में रेडियोथेरेपी मशीन लगाने के बिल को मंजूरी देने के लिए पांच करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी, जो एक निजी अस्पताल चलाता है। उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाया गया और एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा को 7.80 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

50 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद
सोनी ने कहा कि एसएमएस अस्पताल के राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी (आरएमआरएस) के दो अधिकारियों कैशियर अजय शर्मा और सहायक लेखा अधिकारी प्रकाश शर्मा को भी 7.80 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरएमआरएस-एसएमएस अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अधोकाक्षज जोशी को भी मामले में हिरासत में लिया गया है। सोनी ने बताया कि तलाशी के दौरान अजय शर्मा के घर से 50 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपितों के आवासों और अन्य परिसरों की और तलाशी ली जा रही है। 

इससे पहले एसीबी उदयपुर की टीम ने पाली में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) के अधिशासी अभियंता (एक्सइएन) युगदत्त विदुवा को तेरह लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एक्सइएन ने यह राशि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर आठ ब्यावर गोमती सेक्शन में पैकेज-2 पर हो रहे काम में कोई रूकावट नहीं डालने और बिल पास करने के एवज में ली थी। उदयपर एसीबी के पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि उदयपुर के सूर्यनगर सवीना निवासी विमल कुमार ने एनएचआइडीसीएल के एक्सइएन युगदत्त विदुवा के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि परिवादी की कंपनी द्वारा किए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर आठ ब्यावर गोमती सेक्शन में पैकेज दो के 188 करोड़ 44 लाख रुपये के कार्यों को निर्बाध रूप से चलने देने व 75 लाख रुपये की हैंड रिसिप्ट रिलीज करने के एवज में उन्होंने तेरह लाख रुपये के रिश्वत की मांग की थी। इससे पहले एक्सइएन उनसे एपल कंपनी का एक लैपटाप बतौर रिश्वत ले चुका था।

chat bot
आपका साथी