दाल की मांग बढऩे से कीमत बढ़ी : चौधरी

केंद्रीय खाद्य राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी का कहना है कि देश में दाल खाने वाले बढ़े, इसलिए दालों के दाम बढ़ रहे है। पिछले वर्ष मानसून की बेरूखी के कारण दालों का उत्पादन कम हुआ है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 17 Jul 2016 03:39 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jul 2016 03:50 AM (IST)
दाल की मांग बढऩे से कीमत बढ़ी : चौधरी

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। केंद्रीय खाद्य राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी का कहना है कि देश में दाल खाने वाले बढ़े, इसलिए दालों के दाम बढ़ रहे है। राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर आए चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष मानसून की बेरूखी के कारण दालों का उत्पादन कम हुआ है।

देश में करीब 16 मिलियन टन दालों का उत्पादन होता है, जबकि मांग करीब 20 लाख मिलियन टन की है। दाल आयात की जा रही है जिसमें कुछ समय लगजा है और इसी वजह से कीमतों में वृद्धि हो जाती है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से लोगों में शाकाहारी भोजन के प्रति आकर्षण बढ़ा है जिससे दालों की मांग बढऩे लगी है।

शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे चौधरी शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र नागौर के दौरे पर पहुंचे जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी