Lok Sabha Election 2019:आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर, 29 को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव का शोर शनिवार की शाम को थम जाएगा। 29 अप्रेल को मतदान होगा और 23 मई को राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में मतगणना होगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 03:49 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 03:49 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019:आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर, 29 को होगा मतदान
Lok Sabha Election 2019:आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर, 29 को होगा मतदान

अजमेर, (जेएनएन)। लोकसभा चुनाव का शोर शनिवार की शाम को थम जाएगा। 29 अप्रेल को मतदान होगा और 23 मई को राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में मतगणना होगी। चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशी घर- घर जनसंपर्क कर सकेंगे।

लोकसभा चुनाव में भाजपा के भागीरथ चौधरी व कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला सहित कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं, जो दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हैं और अपनी जीत को मजबूत कर रहे हैं। शहर, कस्बों व गांवों में चुनावी माहौल परवान पर चढ़ रहा है। चुनाव के चलते माखूपुरा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज में मतदान दलों की रवानगी की तैयारी जोरों पर चल रही है। काॅलेज में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं।

जिला निर्वाचन विभाग ने यहां पर चुनाव के लिए अधिग्रहण किए गए वाहनों की व्यवस्था कर रखी है। यहां से रविवार को मतदान टोलियां रवाना होगी, जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने माकूल व्यवस्था कर रखी है। मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग तथा पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठा रहे हैं।

पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में जगह जगह बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है, ताकि चुनाव में अवैध, नकदी, अवैध हथियार, अवैध शराब की सप्लाई नहीं हो सके। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठा रखे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा के अनुसार आचार संहिता के मध्य्नजर किसी भी राजकीय अधिकारी कार्मिक का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से राजनैतिक गतिविधियों में सम्मिलित होना, सभाओं में सम्मिलित होना, जनसम्पर्क करना, सोशल मीडिया पर राजनैतिक बिन्दुओं के संबंध में पोस्ट डालना व शेयर करना आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

chat bot
आपका साथी