256 फर्जी सिमकार्ड से 5 को फोन कर 6 करोड़ हड़पे

पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर उन लोगों को पता लगाया जाएगा, जिनके साथ ठगी की वारदाते हुई हैं।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Jun 2017 05:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jun 2017 05:10 AM (IST)
256 फर्जी सिमकार्ड से 5 को फोन कर 6 करोड़ हड़पे
256 फर्जी सिमकार्ड से 5 को फोन कर 6 करोड़ हड़पे

जयपुर, जेएनएन। शेयर मार्केट में करोड़ों रुपए का लालच देकर ठगी करने वाले बदमाशों ने राजस्थान समेत 23 राज्यों के साथ ठगी की वारदाते की हैं। आरोपियों ने पिछले छह माह में 256 फर्जी सिमकार्ड से लोगों को वारदात को अंजाम देने के लिए 5 लोगों से संपर्क किया था। आरोपियों ने पिछले छह माह में लोगों से छह करोड़ रुपए ठगे हैं।

यह चौंकाने वाला खुलासा जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की पूछताछ में मुख्य सरगना मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आमिर व उनके साथी शाहीद खान, मेहराज आलम व मोहम्मद यामीन ने किया है। आरोपी पिछले दो साल से शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर करोड़ों रुपए का मुनाफा कराने का लालच देकर ठग रहे थे। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने पिछले दो साल में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी है। इस बिंदू पर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने राजस्थान के हर जिले में रहने वाले एक से दो जनों को ठगा है।

पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर उन लोगों को पता लगाया जाएगा, जिनके साथ ठगी की वारदाते हुई हैं। उन लोगों से संपर्क करके आगे की कार्रवाई की जाएगी और गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
फर्जी नाम-पते से 23 बैंक खाते खुलवा रखे थे
एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ व कॉल सेंटर पर मिले दस्तावेज की जांच की तो सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी नाम-पते से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, सिंडीकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीबीजे, इंडसंड बैंक, आईडीबीआई, आंध्रा बैंक, केनरा बैंक, फडेरनल बैंक, ऑरियन्टल बैंक आॅफ कॉमर्स, कोटक महिन्द्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एबीआई समेत 23 बैंक में खाते खुलवा रखे थे।
आरोपी इन बैंक खातों में पीड़ित लोगों से आरटीजेएस व चेक से पैसे जमा करवाते थे और फिर पैसों को निकाल लेते थे।
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से 37 मोबाइल मय सिमकार्ड व 24 अन्य सिमकार्ड, पांच लैपटोप, एक लाख रुपए की नगदी, मोहरें, 23 इंटरकॉम फोन व दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपियों के बैंक खातों में 12.50 लाख रुपए थे। पुलिस ने बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है।
 

chat bot
आपका साथी