Rajasthan: सोनिया गांधी की ओर से अजमेर शरीफ में चादर पेश कर मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ

Ajmer Dargah. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आदि ने दरगाह पर चादर पेश की।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 02:31 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 02:31 PM (IST)
Rajasthan: सोनिया गांधी की ओर से अजमेर शरीफ में चादर पेश कर मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ
Rajasthan: सोनिया गांधी की ओर से अजमेर शरीफ में चादर पेश कर मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ

अजमेर, जेएनएन। Ajmer Dargah. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808वें उर्स के अवसर पर अजमेर दरगाह में रविवार को चादर पेश की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, नदीम जावेद, अविनाश पाण्डे, विवेक बंसल, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फस के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने दरगाह पर चादर पेश की।

नदीम जावेद ने सोनिया गांधी का संदेश पढ़ा। सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि ये महज एक अकीदत की चादर ही नहीं बल्कि गंगा जमुनी तहजीब, कौमी एकता, प्यार और मोहब्बत की निशानी है। ये चादर सदियों की रिवायत का सरमाया है। ये वो रस्म है कि जिसको संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है, क्योंकि इन्हीं बुजुर्गों की दुआओं के सदके में हमने प्यार और मोहब्बत का तवील सफर तय किया है। अकीदत की चादर दरबार में भेजने की रवायात बहुत पहले से जारी है और मुस्तकबिल में भी यूं ही जारी रहेगी।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मैं उर्स में आने वाले तमाम जायरीन को मुबारकबाद पेश करती हूं। मैं इस मौके पर आप सबसे गुजारिश करती हू कि आप सब रूहानियत के ताजदार गरीब नवाज की बारगाह में हमारे मुल्क में अमन-ओ-अमान और आपसी भाई चारे और तरक्की के लिए दुआ करें। इसलिए कि गरीब नवाज का फरमान है मोहब्बत सबके लिए नफरत किसी से नहीं। इस फरमान पर हम सब हमवतन अमल करें, यही मेरी उम्मीद और दुआ है। गरीब नवाज के आस्ताने पर डाली के हर फूल आते है। मुझे उम्मीद है कि हमारी दुआ जरूर कुबूल होगी और मुल्क में अमन कायम होगा और नफरत की शिकस्त होगी।

इस अवसर पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान, जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कुं. राष्ट्रदीप सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने आस्ताने पर प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी।

हेलीपैड पर की अगवानी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचने पर अनेक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। उनके साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं अविनाश पाण्डे भी थे।

मुख्यमंत्री की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जन संपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अल्प संख्यक एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद, अश्क अली टाक, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फस के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली, विवेक बसंल, आबिद कागजी, नदीम जावेद, विधायक राकेश पारीक, सुरेश टांक, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, नाथुराम सिनोदिया, रामनारायण गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, भूपेन्द्र सिंह राठौड, विजय जैन, महेन्द्र सिंह रलावता, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, इंसाफ अली सहित संभागीय आयुक्त एलएन मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कुं. राष्ट्रदीप सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री दरगाह से पुनः पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा किशनगढ़ हवाई अड्डे गए। वे वहां से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी