Murder in Jaipur: बहन से दूर रहने के लिए कहा तो कर दी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

Murder in Jaipur. राजस्थान के जयपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 02:12 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 02:12 PM (IST)
Murder in Jaipur: बहन से दूर रहने के लिए कहा तो कर दी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
Murder in Jaipur: बहन से दूर रहने के लिए कहा तो कर दी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान में जयपुर पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोनू नाम के इस युवक का शव शनिवार को मिला था। जांच में सामने आया कि सोनू ने आरोपितों को उसकी ममेरी बहन से दूर रहने की हिदायत दी थी। इस कारण आरोपित आसिफ और संजय ने सोनू की हत्या कर दी।

एडिशनल डीसीपी पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि जिस दिन हत्या हुई, उस दिन सोनू अपनी मां के साथ मामा के यहां आया था। उसी दौरान आसिफ और संजय वहां पहुंचे। सोनू ने आसिफ को ममेरी बहन से दूर रहने को कहा और वहां से भगा दिया। दोनों उस समय तो वहां से चले गए, लेकिन बाद में बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी।

दोनों आरोपित बूंदी के रहने वाले हैं और हरमाड़ा थाना इलाके के बालाजी धर्मकांटा के पास किराए के मकान में रह रहे थे। यहीं पर सोनू भी कमरा किराए पर लेकर रहता था। वह उसी दिन शाम को शराब के नशे में कमरे पर पहुंचा तो इस कमरे में दोनों युवकों ने उसकी हत्या कर दी। 

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी