जयपुर के पुराने शहर में शुरू होगी मेट्रो ट्रेन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 सितंबर को करेंगे उद्धाटन

जयपुर में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 सितंबर को दिन में 12 बजे इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 01:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 01:47 PM (IST)
जयपुर के पुराने शहर में शुरू होगी मेट्रो ट्रेन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 सितंबर को करेंगे उद्धाटन
जयपुर के पुराने शहर में शुरू होगी मेट्रो ट्रेन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 सितंबर को करेंगे उद्धाटन

जयपुर, जागरण संवाददाता। जयपुर के पुराने शहर (परकोटा)में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होगा। 23 सितंबर से पुराने शहर के अंदर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 सितंबर को दिन में 12 बजे इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मेट्रो ट्रेन बड़ी चौपड़ से मानसरोवर स्टेशन के लिए रवाना होगी। गुलाबी नगर के नाम से दुनिया में प्रसिद्ध जयपुर का पुराना स्वरूप नहीं बिगड़े इस कारण परकोटा इलाके के अंदर मेट्रो ट्रेन भूमिगत बनाई गई है ।

इसका उद्घाटन पहले ही होना था मगर कोरोना महामारी के कारण टलते जा रहा था। लेकिन अब प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सरकार ने मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। अशोक गहलोत सरकार को उम्मीद है कि मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होने से कांग्रेस को स्थानीय निकाय चुनाव में राजनीतिक लाभ मिलेगा। इस प्रोजेक्ट का काम मार्च 2014 में शुरू हुआ था और मार्च 2018 में इसे पूरा होना था, लेकिन ये प्रोजेक्ट ढाई साल बाद पूरा हो पाया है। इस मेट्रो के निर्माण में 1126 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल में जयपुर मेट्रो का पहला फेज शुरू किया था। पहले फेज में मेट्रो मानसरोवर से चांदपोल तक चली थी। अब दूसरे फेज में चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक जाएगी। पहले फेज में मेट्रो की यात्री क्षमता 21 हजार प्रतिदिन थी, अब दूसरे फेज पर संचालन शुरू होने के बाद 45 हजार यात्री प्रतिदिन हो जाएगी । चांदपोल से लेकर बड़ी चौपड़ के बीच का किराया 6 रुपया रखा गया है। वहीं बड़ी चौपड़ से लेकर मानसरोवर के बीच का किराया 22 रुपये रखा गया है। मेट्रो 26 मिनट में 11.3 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 

chat bot
आपका साथी