मणिशंकर अय्यर के खिलाफ कोटा कोर्ट में परिवाद पेश

कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ कोटा एसीजेएम कोर्ट संख्या-1 में परिवाद दायर किया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 09:55 AM (IST)
मणिशंकर अय्यर के खिलाफ कोटा कोर्ट में परिवाद पेश
मणिशंकर अय्यर के खिलाफ कोटा कोर्ट में परिवाद पेश

जयपुर,जागरण संवाददाता।कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ कोटा एसीजेएम कोर्ट संख्या-1 में परिवाद दायर किया गया है। कोटा जिला भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं वकील अशोक चौधरी की ओर से पेश इस परिवाद में अय्यर द्वारा 11 फरवरी को कराची में मीडिया से बातचीत में दिए गए बयान को भारत विरोधी बताते हुए इससे देश की गरीमा को ठेस पहुंची है।

चौधरी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए)500 और 504 के तहत यह परिवाद पेश किया है,कोर्ट ने परिवाद स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 20 फरवरी को करने का निर्देश दिया है।चौधरी ने कोटा के कुन्हाड़ी पुलिस थाने में भी अय्यर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। चौधरी ने दैनिक जागरण को बताया कि अय्यर के बयान से मेरे ह््दय को गहरी चौट लगी है, उनकी देश विरोधी बातों से मुझे आघात लगा है। उल्लेखनीय है कि अय्यर ने कराची में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत-पाकिस्तान के मुद्दों को हल करने का एक ही तरीका है, वह बिना रूकावट बातचीत है। मुझे गर्व और बहुत दुख भी है कि पाकिस्तान की पॉलिसी में ये तीन शब्द स्वीकार किए गए हैं,लेकिन भारत की पॉलिसी में स्वीकार नहीं किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि चौधरी ने पिछले दिनों अजमेर एवं अलवर संसदीय और मांडलगढ़ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की हार के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जिम्मेदार बताते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर नेतृत्व परिवर्तन करने की बात कही थी ।  

chat bot
आपका साथी