राजस्थान में 18 गौ-वंश के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने 18 गौ- वंश के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीपलू -उदयपुर रोड पर स्थानीय लोगों की सूचना के बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Jun 2016 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jun 2016 05:14 PM (IST)
राजस्थान में 18 गौ-वंश के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

राजसमंद (पीटीआई)। राजस्थान के राजसमंद जिले में पुलिस ने ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 18 गौ-वंश के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीपलू -उदयपुर रोड पर स्थानीय लोगों की सूचना के बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय लोगों ने मवेशी ले जाते समय संदिग्ध ट्रक को खड़े देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने गोजातीय पशु अधिनियम के तहत आरोपी आरोपी लाला लुहार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी भाग निकला। पुलिस ने बताया कि सभी गाय को सुरक्षित है और उन्हें गाय आश्रम में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान का ईनामी दून से गिरफ्तार

राजस्थान के सुदूर इलाकों में भी दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

chat bot
आपका साथी