Lok Sabha Election 2019: पुरुषों की तुलना में महिलाएं रही मतदान में आगे

मेवाड़ में महिला साक्षरता भले ही कम हो लेकिन अपने मताधिकार के उपयोग को लेकर वह पुरुषों से अव्वल रहीं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 01:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 01:35 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: पुरुषों की तुलना में महिलाएं रही मतदान में आगे
Lok Sabha Election 2019: पुरुषों की तुलना में महिलाएं रही मतदान में आगे

उदयपुर, सुभाष शर्मा । मेवाड़ में महिला साक्षरता भले ही कम हो लेकिन अपने मताधिकार के उपयोग को लेकर वह पुरुषों से अव्वल रहीं। लोकसभा आम चुनाव 2019 के प्रदेश में हुए पहले चरण के मतदान में उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 69.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिसमें 71.13 महिलाओं ने अपने मताधिकार का

उपयोग किया। जबकि पुरुषों की भागीदारी 68.86 फीसदी रहा।

साक्षरता दर में आगे उदयपुर शहर विधानसभा की महिलाएं जहां मतदान देने में पुरुषों के मुकाबले पिछड़ गई, जबकि आदिवासी क्षेत्र में तेज धूप की तपिश और कठिन राह के बावजूद अधिक संख्या में मतदान में भाग लिया। मिले आंकड़ों के अनुसार उदयपुर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज मतदान आंकड़ों के आधार पर सर्वाधिक मतदान आदिवासी बहुल क्षेत्र झाड़ोल में 79.29 प्रतिशत दर्ज किया। जहां 80.66 पुरूष एवं

77.88 महिला मतदाताओं ने अपने मतदान किया। सबसे कम मतदान 62.96 प्रतिशत आसपुरा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज हुआ। नब्बे फीसदी से अधिक आदिवासी मतदाता वाली इस सीट पर महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले दस फीसदी से अधिक मतदान कर रिकार्ड बनाया।

यहां महिला मतदाताओं में से 68.93 फीसदी ने वोट डाले जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 57.15 फीसदी ही रहा। इसी तरह, गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में हुए कुल 70.16 प्रतिशत मतदान में 69 प्रतिशत पुरूष व 71.38 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। जबकि खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए कुल 66.74 प्रतिशत मतदान में 62.74 प्रतिशत पुरूष व 70.85 प्रतिशत महिला, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए कुल 72.08 प्रतिशत मतदान में 73.94 प्रतिशत पुरूष व 70.18

प्रतिशत महिला, उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में हुए कुल 66.82 प्रतिशत मतदान में 69.08 प्रतिशत पुरूष व 64.53 प्रतिशत महिला, सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में हुए कुल 68.02 प्रतिशत मतदान में 66.49 प्रतिशत पुरूष व 69.6 प्रतिशत महिला तथा धरियावद विधानसभा क्षेत्र में हुए कुल 73.86 प्रतिशत के दौरान 71.99 प्रतिशम पुरूष व 75.77 प्रतिशत महिला मतदान ने मताधिकर का प्रयोग किया।

दिव्यांगजनों ने दिखाई तत्परता

लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य बखूबी निभाया। उदयपुर जिले में कुल 82.83 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने तत्परता दिखाते हुए मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें उदयपुर

ग्रामीण में 86.78 प्रतिशत उदयपुर शहर में 82.21 प्रतिशत, गोगुंदा में 83.11 प्रतिशत, मावली में 82.42 प्रतिशत, खेरवाड़ा में 85.01 प्रतिशत, झाडोल में 81.82 प्रतिशत, वल्लभनगर में 81.96 प्रतिशत व सलूंबर में 80.02 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया।  

chat bot
आपका साथी