LIVE Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 866 नए मामले

Coronavirus राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के कुल मामलों की संख्या 26437 तक पहुंच गई जिनमें 19502 रिकवर मामले 6405 सक्रिय मामले और 530 मौतें शामिल हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 10:14 PM (IST)
LIVE Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 866 नए मामले
LIVE Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना के 866 नए मामले

जयपुर, एएनआइ। Coronavirus: राजस्थान में बुधवार को रात 8.30 बजे तक कोरोना के 866 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 26,437 तक पहुंच गई, जिनमें 19,502 रिकवर मामले, 6405 सक्रिय मामले और 530 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में बुधवार को 235 कोरोना मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3 मौतें, 30 रिकवरी और 30 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,806 हो गई है जिसमें 527 मौतें, और 6,080 सक्रिय मामले शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 635 नए मामले सामने आए, छह मौतें हुईं, 539 रिकवर हुए और 488 डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25571 हो गई, जिनमें 524 मौतें, 19169 रिकवर और 18687 डिस्चार्ज शामिल हैं। वहीं, राजस्थान में सोमवार रात 8:30 बजे तक कोरोना के 544 नए मामले सामने आए और आठ मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,936 है, जिसमें 5,788 सक्रिय मामले और 518 मौतें शामिल हैं। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 95 नए कोविड19 के मामले, 133 ठीक/डिस्चार्ज और 4 की मौतें रिपोर्ट हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,487 है, जिसमें 5,753 सक्रिय मामले और 514 मौतें शामिल हैं। रविवार रात तक की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हजार 392 तक पहुंच गई है। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 5402 है। वहीं, मौतों की संख्या 507 जा पहुंची है। रविवार को 644 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं, सात मौत भी हो गईं।

राजस्थान में एक जुलाई के बाद से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और हर रोज औसतन 400 से 500 मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को भी सुबह 10.30 बजे तक 153 मामले सामने आ चुके थे, जो शाम तक बढ़ कर 644 हो गए। वहीं, चार मौतों की सूचना आ चुकी थी, जो शाम तक साच हो गई। राजस्थान में इस समय सबसे ज्यादा 970 सक्रिय केस जोधपुर में हैं। वहीं, सबसे ज्यादा 3911 केस जयपुर में सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 173 मौतें जयपुर में हुई हैं।  

chat bot
आपका साथी