Udaipur crime : चार नकाबपोश बदमाशों ने उदयपुर में व्यापारी को बंधक बनाकर की दो करोड़ की लूट

Udaipur crime चार बदमाशों ने व्यापारी को रस्सी से बांधने के बाद एक किलो सोना चालीस किलो चांदी के साथ सोलह लाख रुपए की नगदी लूटी। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध को हिरासत में लिया है उससे पूछताछ जारी है। पड़ोसी घर आए तथा बंधन से मुक्त किया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:26 PM (IST)
Udaipur crime : चार नकाबपोश बदमाशों ने उदयपुर में व्यापारी को बंधक बनाकर की दो करोड़ की लूट
घटनास्थल का फोटो तथा व्यापारी सोहन कोठारी।

जागरण संवाददाता, उदयपुर। जिले के कानोड़ कस्बे में बीती रात नकाबपोश चार बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कस्बे में नगर सेठ के रूप में ख्यातनाम बुजुर्ग व्यापारी को बंधक बनाने के बाद उसकी तिजोरी तोड़ी तथा एक किलो सोना, चालीस किलो चांदी के जेवरात के साथ सोलह लाख रुपए की नकदी लूटकर ले गए। व्यापारी ने लुटेरों के भागने के बाद सहायता के लिए शोर मचाया, तब जाकर लोगों को इसका पता चला। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। अस्सी वर्षीय सोहन कोठारी कानोड़ स्थित अपने मकान में अकेले रहते थे। जबकि उनके परिवार के लोग उदयपुर में रहते हैं। 

घर में घुसे तथा उन्हें रस्सी से बांध दिया

घटना को लेकर कोठारी ने बताया कि रात दो बजे के आसपास चार नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुसे तथा उन्हें रस्सी से बांध दिया। हत्या के भय से वह बिना हिले—डुले पड़े रहे। बदमाशों ने उनकी तिजोरी को तोड़ लिया तथा उसमें रखा सोना, चांदी तथा नकदी लूटकर भाग गए। कोठारी ने बताया कि तिजोरी में एक किलो सोना तथा चालीस किलो चांदी के जेवरात रखे हुए थे। 

कानोड़ थाना पुलिस पहुंची साक्ष्य जुटाने

इसके साथ ही पांच—पांच लाख रुपए की तीन गड्डियां तथा एक लाख रुपए अलग से खर्चे के लिए रखे हुए थे। लुटेरों ने सब पर हाथ साफ कर दिया। जब लुटेरे भाग निकले तब उन्होंने शोर मचाया तब पड़ोसी दौड़कर उनके घर आए तथा उन्हें बंधन से मुक्त किया। घटना की जानकारी मिलने पर कानोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा एफएसएल टीम मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। 

लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

थानाधिकारी तेजसिंह का कहना है कि लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में ऐसे व्यक्ति का हाथ संभव है जो जानता था कि व्यापारी सोहन कोठारी अकेले रहते हैं और उनके पास नकदी के साथ सोना—चांदी भी है। अभी तक जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी