Land Samadhi Satyagraha: किसानों ने शुरू किया भूमि समाधि सत्याग्रह, मांगा मुआवजा

Land Samadhi Satyagraha In Rajasthan. जब तक सरकार किसानों के मुआवजे की मांग को स्वीकार नहीं कर लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:28 PM (IST)
Land Samadhi Satyagraha: किसानों ने शुरू किया भूमि समाधि सत्याग्रह, मांगा मुआवजा
Land Samadhi Satyagraha: किसानों ने शुरू किया भूमि समाधि सत्याग्रह, मांगा मुआवजा

जयपुर, जेएनएन। Land Samadhi Satyagraha In Rajasthan. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा बाजार दर से दिए जाने की मांग को लेकर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह और राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में किसानों ने वीरवार को भूमि समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को लेकर किसानों ने पहले ही इस सत्याग्रह की घोषणा की हुई थी। सैकड़ों की तादाद में महिला, पुरुषों ने हाइवे में मुआवजे की मांग को लेकर जिले के लाडली के बास गांव में सत्याग्रह पर बैठे। आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे सांसद किरोडी लाल मीणा का कहना है कि एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में सरकार द्वारा जो किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है, वह उनकी जमीन की असल कीमत से भी कम है। ऐसे में किसान की जमीन भी जा रही है और उसे पर्याप्त मुआवजा भी नहीं मिल रहा। जिससे किसान जमीन जाने के बाद कहीं का भी नहीं रहेगा, इसलिए किसानों को उनकी जमीन का पर्याप्त मुआवजा दिलाने के लिए यह जमीन समाधि का आंदोलन किया जा रहा है।

मीणा का कहना है कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होने के बावजूद किसानों की समस्या उनके लिए सबसे पहले हैं, इसलिए वो किसानों के आंदोलन के साथ जुड़े हैं और हमेशा किसानों की प्राथमिकता उनके लिए सर्वोपरि रहेगी जब तक सरकार किसानों के मुआवजे की मांग को स्वीकार नहीं कर लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस संबंध में किसान आगे की भी रणनीति तय कर रहे हैं। आगे चलकर यह आंदोलन और बड़ा हो सकता है।

गौरतलब है कि हाल में जयपुर के नींदड गांव के किसानों ने भी जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण के विरोध में इसी तरह का भूमि समाधि सत्याग्रहण आंदोलन किया था। हालांकि दो दिन बाद सरकार के वार्ता के बाद यह आंदोलन स्थगित कर दिया गया था, लेकिन आंदोलन स्थल पर किसानों का धरना अभी भी जारी है।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी