Rajasthan: बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की मुहिम के लिए कृति भारती को प्रेरणा अवार्ड 2021 से नवाजा

Rajasthan कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम के लिए फ्रांस की मल्टीनेशनल कंपनी स्नाइडर इलेक्ट्रिक की ओर से प्रेरणा अवार्ड 2021 से नवाजा गया। कृति को पुड्डुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल व पहली महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी की मौजूदगी में यह अवार्ड दिया गया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 04:14 PM (IST)
Rajasthan: बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की मुहिम के लिए कृति भारती को प्रेरणा अवार्ड 2021 से नवाजा
सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डा. कृति भारती। फाइल फोटो

जोधपुर, संवाद सूत्र। सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डा. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम के लिए फ्रांस की मल्टीनेशनल कंपनी स्नाइडर इलेक्ट्रिक की ओर से प्रेरणा अवार्ड 2021 से नवाजा गया। डा. कृति को कंपनी की अंतरराष्ट्रीय बिजनेस समिट में पुड्डुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल व पहली महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी की मौजूदगी में वर्चुअल सम्मान समारोह में प्रेरणा अवार्ड 2021 दिया गया। राजस्थान से एकमात्र एक्टिविस्ट डा. कृति भारती को प्रेरणा अवार्ड दिया गया है। विश्व के 100 से अधिक देशों में कारोबार कर रही फ्रांस की मल्टीनेशनल कंपनी स्नाइडर इलेक्ट्रिक के विश्वप्रसिद्ध प्रेरणा अवार्ड के लिए देशभर से विशिष्ट कार्य करने वाली महिला एक्टिविस्टों को खोज कर करीब डेढ साल तक विभिन्न मापदंडों व चरणों में परखा। जिसके बाद देशभर से केवल तीन महिला एक्टिविस्टों का प्रेरणा अवार्ड 2021 से नवाजा गया। जिसमें जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डा. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए प्रेरणा अवार्ड 2021 के लिए प्रथम वरीयता से चुना गया।

इसलिए मिला अवार्ड

स्नाइडर इलेक्ट्रिक की अंतररराष्ट्रीय बिजनेस समिट में देश व विदेश के पांच हजार से अधिक बिजनेस ग्रुप्स के टाप मैनेजमेंट की मौजूदगी में डा. कृति भारती को वर्चुअल तौर पर प्रेरणा अवार्ड 2021 से नवाजा गया। इस दौरान स्नाइडर इलेक्ट्रिक के चीफ स्ट्रेटेजी एंड सस्टेनेबिलीटी आफिसर आलिवियर ब्लम, जीएम एचआर शिवानी पवन, जीएम एचआर टैलेंट पल्लवी पांडे, पुड्डुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल व पहली महिला आइपीएस किरण बेदी, सीएचआरओ रचना मुखर्जी, डायरेक्टर एचआर शिखा गुप्ता व अन्य मौजूद थे। अतिथियों ने डा. कृति भारती के बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मिशन की मुक्त कंठ प्रशंसा की। डा. कृति ने अब तक 43 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 1500 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं। जिसे लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया, इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स व अन्य कई रिकार्ड्स में शामिल किया गया।

chat bot
आपका साथी