नीट रिजल्ट में फिर रहा कोटा का दबदबा

पिछले दिनों एम्स के रिजल्ट में भी सभी टॉप-10 कोटा के कोचिंग सेंटर्स के स्टेडेंट्स रहे थे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 04:00 PM (IST)
नीट रिजल्ट में फिर रहा कोटा का दबदबा
नीट रिजल्ट में फिर रहा कोटा का दबदबा

जयपुर, [जागरण संवाददाता]।  जेईई एडवांस और एम्स परीक्षा में अपना लोहा मनवा चुके कोटा के कोचिंग सेंटर्स के स्टूडेंट्स ने नीट-2017 के रिजल्ट में भी अपना दबदबा कायम रखा। नीट का रिजल्ट घोषित होने के बाद कोटा में स्टूडेंट्स ने जश्न मनाया। शहर के अधिकांश कोचिंग सेंटर्स एवं हॉस्टलों में मिठाईयां बांटी गई,बैंड बाजों के साथ स्टूडेंट्स और शिक्षकों ने डांस किया।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को घोषित नीट के परीक्षा परिणाम में टॉप-10 में ऑल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक अर्चित गुप्ता की रही। तीसरी रैंक मनीष मूलचंदानी,पांचवी रैंक अभिषेक डोगरा,सातवीं रैंक कनिष्क तेयाल,नवी रैंक आर्यन राज सिंह ओर दसवी रैंक तनिष बंसल की रही।

जानकारी के अनुसार टॉप-100 में कोटा के 35 स्टूडेंट्स शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि कोटा देशभर में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध है। यहां विभिन्न राज्यों से स्टूडेंट्स कोचिंग के लिए आते है। पिछले दिनों एम्स के रिजल्ट में भी सभी टॉप-10 कोटा के कोचिंग सेंटर्स के स्टेडेंट्स रहे थे। 

यह भी पढ़ें: आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा किया

chat bot
आपका साथी