जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच की स्प्रिंग टूटी

जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन के स्लीपर कोच की स्प्रिंग टूट गई। गाड़ी को पौने तीन घंटे सेंट्रल स्टेशन पर रोककर कोच बदला गया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 12 Mar 2018 11:21 AM (IST) Updated:Mon, 12 Mar 2018 11:21 AM (IST)
जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच की स्प्रिंग टूटी
जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच की स्प्रिंग टूटी
style="text-align: justify;">जोधपुर, जासं। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रविवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन के स्लीपर कोच की स्प्रिंग टूट गई। गाड़ी को पौने तीन घंटे सेंट्रल स्टेशन पर रोककर कोच बदला गया।

जोधपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एस-1 कोच के यात्रियों ने कानपुर से कुछ दूर पहले रनिंग स्टाफ से कोच में आवाज आने की शिकायत की। सूचना मिलने पर गाड़ी को धीमी गति से सेंट्रल स्टेशन लाया गया। यहां रेलवे कर्मचारियों को जांच में कोच की स्प्रिंग टूटी मिली।

इसके बाद एस-1 कोच के यात्रियों को नीचे उतार दिया गया और स्लीपर कोच को बदलकर दूसरा कोच लगाया गया। इस पूरी कवायद में करीब पौने तीन घंटे लग गए।

रात करीब आठ बजे गाड़ी को हावड़ा की ओर रवाना किया गया। जानकारों के मुताबिक स्प्रिंग जिस तरह से टूटी थी, अगर गाड़ी तेज रफ्तार पकड़ती तो हादसा हो सकता था।

chat bot
आपका साथी