ज्वैलर्स के राजस्थान बंद का दिखा असर, व्यापारियों ने निकाली रैली

ज्वैलर्स के आह्वïान पर राजस्थान बंद को अन्य कारोबारियों का भी समर्थन मिला। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेशभर में 70 प्रतिशत व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 05 Apr 2016 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 05 Apr 2016 03:07 AM (IST)
ज्वैलर्स के राजस्थान बंद का दिखा असर, व्यापारियों ने निकाली रैली

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। ज्वैलर्स के आह्वïान पर राजस्थान बंद को अन्य कारोबारियों का भी समर्थन मिला। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेशभर में 70 प्रतिशत व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

उल्लेखनीय है कि एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में ज्वैलर्स सर्राफा ट्रेडर्स पिछले 34 दिन से हड़ताल पर है। जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश बड़े शहरों में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। व्यापारियों ने शहरों में रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी