Garib Rath: गरीबों की एसी ट्रेन 'गरीब रथ' नहीं होगी बंद, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

Garib Rath Express रेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि गरीब रथ ट्रेन बंद नहीं होगी। इससे पहले खबर सामने आई थी कि सरकार इसे बंद करके इसे मेल एक्सप्रेस में बदलने योजना बना रही है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 02:18 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 09:22 PM (IST)
Garib Rath: गरीबों की एसी ट्रेन 'गरीब रथ' नहीं होगी बंद, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
Garib Rath: गरीबों की एसी ट्रेन 'गरीब रथ' नहीं होगी बंद, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

जयपुर, जागरण संवाददाता। गरीब रथ को एक्सप्रेस ट्रेन बनाने का निर्णय रेलवे ने वापस ले लिया है। चार अगस्त से देश भर में फिर से 26 गरीब रथ पहले की तरह चलनी शुरू हो जाएंगीं। फिर से यात्री 40 फीसद कम किराए में एसी में सफर कर पाएंगे।

रेलवे बोर्ड के आदेश पर जम्मूतवी-काठगोदाम (12207,12208) और काठगोदाम-कानपुर (12209,12210) के बीच चलने वाली गरीब रथ और अन्य 24 गरीब रथ को 14 जुलाई से एक्सप्रेस ट्रेन बना दिया था। दूसरे चरण में शेष 28 गरीब रथ को बंद करने की योजना थी। इसके बाद सरकार व रेलवे की किरकिरी हुई, तो रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस को बंद करने के आदेश वापस ले लिया है। 

शुक्रवार को उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय ने पत्र जारी किया है, जिसमें सफाई दी है। इसमें कहा गया है कि रेलवे गरीब रथ को स्थायी रूप से बंद नहीं करेगा। कोच की कमी के कारण 26 गरीब रथ को मेल एक्सप्रेस बनाया गया है। यात्रियों से गरीब रथ के स्थान पर मेल एक्सप्रेस के एसी थ्री का किराया लिया जा रहा है। रेलवे गरीब रथ को आगे भी चलाना जारी रखेगा। जम्मूतवी-काठगोदाम (12207,12208) और काठगोदाम-कानपुर (12209,12210) के बीच चलने वाली गरीब रथ और अन्य 24 गरीब रथ चार अगस्त से चलना शुरू हो जाएंगी। इसकी पुष्टि सीपीआरओ दीपक कुमार ने की है।

Services of Train no. 12207/08 Garibrath Express between Kathgodam and Jammu Tawi and Train no. 12209/10 Garibrath Express between Kanpur and Kathgodam restored with effect from 4th August 2019. pic.twitter.com/FJnYapqMf6

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 19, 2019

गौरतलब है कि पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने 2006 में मध्यम और निम्न-आय वर्ग के मुसाफिरों के लिए एसी थ्री-टीयर गरीब रथ ट्रेनों की शुरुआत की थी। इन ट्रेनों को चलाने का उद्देश्य एसी ट्रेन यात्रा को मध्य और निम्न-आय के लिए सस्ती और किफायती बनाना था। पहले 'गरीब रथ' को बिहार के सहरसा से पंजाब के अमृतसर तक चलाया गया था।  

chat bot
आपका साथी