सीमा के समीप पहली बार 18 मार्च को होगा संघ का हिंदू महासंगम

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि महासंगम को लेकर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिंया अलर्ट है ।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 11:44 AM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 03:48 PM (IST)
सीमा के समीप पहली बार 18 मार्च को होगा संघ का हिंदू महासंगम
सीमा के समीप पहली बार 18 मार्च को होगा संघ का हिंदू महासंगम

जयपुर, जेएनएन। पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस ) का 18 मार्च को हिंदू महासंगम होगा। आरएसएस का दावा है किहिंदू महासंगम में प्रदेश के 21 हजार लोगों कें शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पहली बार आरएसएस द्वारा कराए जा रहे इतने बड़े आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। 

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि महासंगम को लेकर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिंया अलर्ट है। पुलिस के एक हजार जवान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के आधा दर्जन अधिकारी तैनात किए गए हैं। सीमा के निकट होने के कारण बीएसएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिहाज से ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। शनिवार से ही पुलिसकर्मी पोकरण में तय स्थानों पर तैनात हो जाएंगे। आरएसएस के मीडिया प्रभारी लालू सिंह सोढ़ा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा हिंदू महासंगम हो रहा है। महासंगम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत मेजर जनरल जी.डी बख्शी होंगे, वहीं संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुरेश चन्द्र मुख्य वक्ता होंगे। 

chat bot
आपका साथी