Happy New Year 2021: पुलिस पहरे की सर्द रातों होगा नए साल का स्वागत, डेढ़ हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

Happy New Year 2021 Celebration Guideline वर्ष 2020 विदाई की तरफ है और नववर्ष के आगमन को लेकर युवाओं से लेकर बच्चों बुजुर्गों में खुशी भी है लेकिन कोरोना गाइड लाइन से इस बार इसके स्वागत में काफी कमी देखी जा सकती। रात आठ बजे बाद शहर में कर्फ्यू है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 12:10 PM (IST)
Happy New Year 2021: पुलिस पहरे की सर्द रातों होगा नए साल का स्वागत, डेढ़ हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन
सर्द रातों होगा नए साल का स्वागत

जोधपुर, रंजन दवे। Happy New Year 2021 Celebration Guideline: नववर्ष के आगमन को लेकर युवाओं से लेकर बच्चों बुजुर्गों में खुशी है। गुरुवार की रात 12 बजे नववर्ष 2021 का आगाज होगा। 2020 को पीछे छोड़कर इस बार नववर्ष स्वागत को लेकर लोग आतुर है, लेकिन इस बार पुलिस का सजग पहरा भी रहेगा। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार पहले से ही गाइड लाइन जारी कर चुकी है। इस बार ना तो आतिशबाजी का शोर सुनाई देगा और ना ही सड़कों पर हो हुल्लड़ देखने को मिल सकेगा। लोगों को नववर्ष इस बार घर में रह कर ही स्वागत करना पड़ेगा। बाहर निकलने पर पुलिस हवालात की हवा भी खिला सकती है। पुलिस ने पहले से ही आमजन से अपील जारी कर दी है कि नववर्ष का स्वागत घरों में रह कर ही करें।

वर्ष 2020 विदाई की तरफ है और नववर्ष के आगमन को लेकर युवाओं से लेकर बच्चों बुजुर्गों में खुशी भी है, लेकिन कोरोना गाइड लाइन से इस बार इसके स्वागत में काफी कमी देखी जा सकती। रात आठ बजे बाद शहर में कर्फ्यू है। आतिशबाजी वो लोग ही कर पाएंगे जिनके पास में पहले से पुराने पटाखें बचाकर रखे है। विश्वस्तर पर भी कोरोना संक्रमण को लेकर नववर्ष का स्वागत तो होगा मगर इस बार का सेलिब्रेशन फीका ही नजर आने वाला है।

होटलों में नहीं बुकिंग:

इस बार होटलों में भी ज्यादा बुकिंग नहीं है। जोधपुर में 25 फीसदी तक होटलों, रेस्तराओं में बुकिंगे हुई है। उसमें भी पुलिस प्रशासन का कहना है कि सेलिब्रेशन के बाद लोग होटलों में ही रहे। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में अब होटलों में आकर रूकने वाले और स्थानीय लोगों में पेशोपेश की स्थिति बनी है। वे होटलों में जाकर सेलिब्रेशन मनाए या फिर कि घरों में ही आनंद लेवें।

डेढ़ हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात:

सूत्रों के मुताबिक पुलिस कोरोना गाइड लाइन की पालना सख्ती से करवाएगी। इसके लिए शहर के चप्पें-चप्पें पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी चौराहों और मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी रहने के साथ ही वाहनों की सघन चेकिंग भी चलेगी।

नववर्ष आगमन को देखते हुए कमिश्ररेट पुलिस ने पांच दिन पहले ही शहर के मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी के साथ वाहनों की सघन चेकिंग आरंभ कर दी। शहर के बाहरी नाकों पर पुलिस के जवानों ने पहले से ही मोर्चा संभाल रखा है। बाहर से आने जाने वालों पर सख्ती के साथ चेकिंग की जा रही है।

शीत लहर से बढ़ गयी ठंडक, रात में सर्द हवा से बढी ठिठुरन

उत्तरी हवाओं के असर से मैदानी इलाकों में ठंड ने पैर पसार लिए है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मारवाड़ भी कड़ाके की ठंड से अछूता नहीं रह गया है। रात और अलसुबह कड़ाके की ठंड तो पड़ ही रही है। साथ ही दिन खिल रही चटक धूप भी राहत नहीं दे पा रही है। हवा की गति तेज होने से धूप में भी शीतलहर का आभास बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी के बाद भी सप्ताह भर मौसम में सर्द हवाओं से ठिठुरन बरकरार रहने वाली है। जिसकी वजह देश की उत्तर भारतीय इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश के असर से प्रदेश में जाड़े का मौसम पूरे यौवन पर है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहने से सर्दी का सितम 31 दिसम्बर को भी बरकरार रहेगा। इधर मारवाड़ के सबसे बड़े हिल स्टेशन माउंट में पारा जमाव बिंदू से नीचे चला गया है। जोधपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह एक दिन पहले के मुकाबले दो डिग्री चढ़ गया। तापमान बढ़ा अवश्य है लेकिन ठंडी बयार के कारण सर्दी पहले की अपेक्षा अधिक महसूस हो रही है। 

chat bot
आपका साथी