आज खत्म हो सकता है गुर्जर आंदोलन

पिछले छह दिनों से दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक और जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा जमाए बैठे गुर्जरों की राजस्थान सरकार के साथ निर्णायक वार्ता शुरू हो गई है। बुधवार सुबह तक आंदोलन समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 27 May 2015 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 12:13 AM (IST)
आज खत्म हो सकता है गुर्जर आंदोलन

जयपुर [ब्यूरो]। सरकारी नौकरियों में पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक और जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा जमाए बैठे गुर्जरों की राजस्थान सरकार के साथ निर्णायक वार्ता शुरू हो गई है। कुछ मुद्दों पर दोनों पक्षों में सहमति भी बनी है। बुधवार सुबह तक आंदोलन समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता राज्यमंत्री कृृष्ण पाल गुर्जर ने भी आंदोलनकारियों को केंद्र की तरफ से आरक्षण मुद्दे पर वार्ता का प्रस्ताव दिया है। हिंसक हो चुके आंदोलन के बीच गुर्जर नेताओं ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और वे राज्य सरकार के आमंत्रण पर जयपुर पहुंच गए।

तीन कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू हुई, जिसमें सरकार देवनारायण बोर्ड योजना में पैसा बढ़ाने, गुर्जर प्रभावी क्षेत्रों में चिकित्सा एवं शिक्षा की सुविधाएं बढ़ाने और आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट में चल रहे मामले की पैरवी के लिए गुर्जर नेताओं की इच्छानुसार सुप्रीम कोर्ट के वकील का नाम तय करने पर सहमत हुई। सरकार ने एटॉर्नी जनरल के माध्यम से भी इस बारे में पक्ष रखवाने की बात कही।

वार्ता में शामिल होने आए गुर्जर प्रतिनिधि सरकार के कई प्रस्तावों पर सहमत नजर आए। इससे पहले सरकार ने एक बार फिर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को जयपुर में वार्ता का प्रस्ताव भेजा, लेकिन उन्होंने बयाना में ही वार्ता करने की बात कही। लेकिन कुछ ही देर बाद गुर्जर वार्ता के लिए जयपुर जाने को तैयार हो गए।

रेल पटरी पर कब्जा

बरकरार, तोडफ़ोड़

भरतपुर में पीलूपुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर कब्जा जमाने के अलावा आंदोलनकारियों ने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर से जाम लगा दिया। मकानों व दुकानों में तोडफ़ोड़ के साथ लोगों से मारपीट भी की।

गहलोत दे रहे हवा

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुर्जर आंदोलन को हवा दे रहे हैं। आंदोलन शुरू होने से दो दिन पूर्व गहलोत की गुर्जर नेता किरा़े$डी सिंह बैंसला के साथ मुलाकात हुई थी।

chat bot
आपका साथी