ट्रेन से ढाई करोड़ का सोना चोरी, बांद्रा उदयपुर ट्रैन में घटित हुई वारदात

बांद्रा उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से सर्राफा कारोबारी के सेल्स मैन से सोने के जेवरात से भरे दो बैग छिन कर सामान लेकर भाग गए। बेग में 8 किलो सोने के जेवरात थे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 02:45 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 02:45 PM (IST)
ट्रेन से ढाई करोड़ का सोना चोरी, बांद्रा उदयपुर ट्रैन में घटित हुई वारदात
ट्रेन से ढाई करोड़ का सोना चोरी, बांद्रा उदयपुर ट्रैन में घटित हुई वारदात
उदयपुर, जेएनएन। बांद्रा उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से उदयपुर सप्लाई करने आ रहे मुम्बई के सर्राफा कारोबारी के सेल्स मैन से सोमवार सुबह सोने के जेवरात से भरे दो बैग छिन कर भागने में सफल रहे। दोनो बेग में लगभग 8 किलो सोने के जेवरात बताये जाते हैं।

सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे जब ट्रेन निम्बाहेड़ा स्टेशन से गुजरी तब थोड़ी दूर चलने के बाद चोरो ने करथाना फाटक के पास चेन पुलिंग कर रिजर्वेशन कोच S-4 के चार पांच यात्रियों का सामान लेकर भाग गए।

इसी कोच में सर्राफा कारोबारी के दो सेल्स मैन भी सवार थे और इनके बेग में ही सोने के जेवरात रखे हुए थे। सेल्स मेन विपुल रावल ओर नरेंद्र कुमार ने चित्तौड़गढ़ पंहुच GRP में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी