One Year Of Gehlot Government: गहलोत सरकार चलाएगी जनता क्लीनिक

One Year Of Gehlot Government गहलोत सरकार 17 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर तीन दिन तक जश्न मनाएगी

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:30 PM (IST)
One Year Of Gehlot Government: गहलोत सरकार चलाएगी जनता क्लीनिक
One Year Of Gehlot Government: गहलोत सरकार चलाएगी जनता क्लीनिक

जागरण संवाददाता, जयपुर। One Year Of Gehlot Government: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार कॉलोनियों में जनता क्लीनिक खोलेगी। ये क्लीनिक स्थानीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में खोल जाएंगे। 18 दिसंबर को जयपुर के जगतपुरा इलाके की वाल्मीकि बस्ती में मुख्यमंत्री पहले जनता क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार दिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में फ्री दवाइयों के साथ ही जांच की सुविधा भी निशुल्क होगी।

निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत के मौके पर रन फॉर निरोगी राजस्थान होगी। यह रन जयपुर के अल्बर्ट हॉल स त्रिमूर्ति सर्किल तक होगी। गहलोत सरकार 17 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर तीन दिन तक जश्न मनाएगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। इनमें जनता क्लीनिक खोलने और निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत प्रमुख है।

बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय जश्न के दौरान मुख्यमंत्री जनाधार कार्ड योजना लांच होगी। यह योजना पिछली वसुंधरा राजे सरकार के भामाशाह कार्ड का स्थान लेगी। भामाशाह कार्ड योजना 31 मार्च, 2020 तक ही मान्य होगी। इसके बाद एक अप्रैल से मुख्यमंत्री जनाधार कार्ड लागू योजना लागू होगी। राज्य सरकार की 56 योजनाओं को जनाधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। इनमें सामाजिक सुरक्षा की सभी व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के साथ ही स्वास्थ्य बीमा, राशन कार्ड, छात्रवृति योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, देवनारायण छात्र स्कूटी वितरण योजना, बेरोजगारी भत्ता, किसान कर्ज माफी, मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना प्रमुख है।

किसान रैली होगी

डॉ. शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय जश्न की शुरुआत 17 दिसंबर को किसान रैली से होगी। जयपुर के विधाधर नगर के होने वाली किसान रैली को सीएम गहलोत,डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अलावा कई केंद्रीय नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को औधोगिक विकास नीति जारी होगी। इसी दिन एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश को मेडी टूरिज्म के तौर पर विकसित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके तहत शीघ्र ही योग, नेचरोपैथी और आयुर्वेद सहित अन्य पद्धतियों के लिए सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों एवं निर्णयों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः नीट, जेईई और क्लैट की निशुल्क कोचिंग कराएगी गहलोत सरकार

chat bot
आपका साथी