गैंगस्टर आनन्दपाल के साथी श्रीवल्लभ की अजमेर की सेंट्रल जेल में हार्ट अटैक से हुई मौत

Gangster Anandpal, कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल के साथी श्रीवल्लभ शर्मा की गुरुवार को अजमेर की सेंट्रल जेल में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 01:13 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 01:13 PM (IST)
गैंगस्टर आनन्दपाल के साथी श्रीवल्लभ की अजमेर की सेंट्रल जेल में हार्ट अटैक से हुई मौत
गैंगस्टर आनन्दपाल के साथी श्रीवल्लभ की अजमेर की सेंट्रल जेल में हार्ट अटैक से हुई मौत

जयपुर, जागरण संवाददाता। कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल के साथी श्रीवल्लभ शर्मा की गुरुवार को अजमेर की सेंट्रल जेल में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया है। श्रीवल्लभ के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर उसके परिजनों को मौत की सूचना को दे दी गई है ।

श्री वल्लभ नागौर जिले के डीडवाना का रहने वाला था और कई गैंगवार में शामिल रहा है । श्रीवल्लभ 3 सितंबर 2015 को गैंगस्टर आनंदपाल के साथ जेल से फरार हो गया था । उसके बाद उसे 28 दिसंबर, 2016 को फिर गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तारी के बाद उसे अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया था ।

पिछले तीन-चार माह से उसकी तबीयत खराब चल रही थी, इसलिए उसे हाई सिक्योरिटी जेल से अजमेर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था । वहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई । श्रीवल्लभ डीडवाना के बहुचर्चित जीवन गोदारा हत्याकांड का भी आरोपी था । उसके खिलाफ मारपीट,लूट और फिरोती से जुड़े कई मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज था । आनंदपाल सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद बचे उसके साथियों में श्रीवल्लभ प्रमुख था । उधर श्रीवल्लभ के परिजनों ने उसकी मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है ।

chat bot
आपका साथी