Rajasthan Weather Update: राजस्थान में श्रीगंगानगर सबसे ठंडा

Ganganagar coldest in Rajasthan. घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुरा के निकट एक कार खड़े ट्रोल में जा घुसी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 07:17 PM (IST)
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में श्रीगंगानगर सबसे ठंडा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में श्रीगंगानगर सबसे ठंडा

जागरण संवाददाता, जयपुर। Ganganagar coldest in Rajasthan. राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद गलन और ठंड से राहत नहीं मिली है। कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुरा के निकट एक कार खड़े ट्रोल में जा घुसी। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रॉले में फंस गया।

पुलिस के अनुसार, घने कोहरे के कारण कार चालक को सड़क पर खड़ा ट्रोला नजर नहीं आया और टक्कर हो गई। मृतकों में शाहपुरा निवासी श्योपाल, कालूराम, घूडाराम और कमलेश शामिल है। उधर, कड़ाके की ठंड के बीच जयपुर के गलता क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मादा पैंथर अकड़ी हुई मिली। वन विभाग ने पैंथर को रेस्क्यू कर उपचार प्रारंभ किया है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब छह बजे गलता की तरफ से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर पैँथर पर पड़ी। अचेत अवस्था में पड़ी पैँथर को देखकर ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर मे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैँथर को रेस्क्यू किया। वन कर्मियों ने बताया कि तेज ठंड के कारण पैँथर अकड गई।

गलन का दौर जारी

राज्य में तेज सर्दी का दौर जारी है। कुछ जिलों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी तो हुई, लेकिन गलन से लोगों को राहत नहीं मिली। राज्य का सबसे ठंडा श्रीगंगानगर जिला रहा। यहां का तापमान 1.5 दर्ज किया गया। जोबनेर का 1.8, पिलानी का 2.9, माउंट आबू का 3.2, फलौदी का 3.4,बीकानेर का 3.4,चूरू का 3.5 एवं जयपुर का 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 

प्रदेश में ठंड के मारे लोग रजाई में दुबके रहे। घने कोहरे के कारण कुछ जगहों पर आवागमन भी बाधित रहा। कई जगह कुछेक हादसे भी हुए।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी