सड़क हादसे में दो सीआरपीएफ के जवानों सहित पांच की मौत

उदयपुर में सड़क हादसे में दो सीआरपीएफ के जवानों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक ट्राला, सीआरपीएफ का ट्रक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 01:54 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 02:20 PM (IST)
सड़क हादसे में दो सीआरपीएफ के जवानों सहित पांच की मौत
सड़क हादसे में दो सीआरपीएफ के जवानों सहित पांच की मौत
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के दो जवानों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, माउंट आबू रोड से तेज गति से आ रहा एक ट्राला ने सीआरपीएफ के मिनी ट्रक को टक्कर मारते हुए एक कार में जा घुसा।

दुर्घटना इतनी भयानक थी कि तीनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद ट्राला सड़क पर ही पलट गया और उसमे आग लग गई। वहीं, सेना का मिनी ट्रक पलटते हुए 25 फुट नीचे खाई में गिर गया। कार में सवार दो लोग अंदर ही दब गए, उनकी पहचान नहीं हो सकी। 

दुर्घटना में मारे गए ट्राला चालक की पहचान नरेन्द्र सिंह व सीआरपीएफ के मिनी ट्रक चालक की पहचान जयसिंह वेहरवाल के रूप में हुई है। सीआरपीएफ के दूसरे जवान की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर क्षेत्र के एसडीएम महिलाप सिंह और पुलिस उप अधीक्षक सुनित शर्मा मौके पर पहुंचे है। 

chat bot
आपका साथी