राजस्थान में कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद राज्य के वित्त विभाग ने कर्मचारियों को बोनस देने के आदेश जारी कर दिए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 07:56 PM (IST)
राजस्थान में कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
राजस्थान में कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में 4800 ग्रेड पे तक के करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस मिलेगा। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद राज्य के वित्त विभाग ने कर्मचारियों को बोनस देने के आदेश जारी कर दिए। कर्मचारियों को बोनस देने से सरकार पर 400 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा।

कर्मचारियों को बोनस के रूप में 6,774 रुपये मिलंगे। बोनस पंचायतीराज संस्थाओं, स्थानीय निकाय एवं बोर्ड और निगम के कर्मचारियों को भी मिलेगा। बोनस का लाभ उन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा, जो 31 मार्च ,2018 तक सेवानिवृत हो गए या फिर जिन्होंने अनिवार्य सेवानिवृति ले ली।

दरअसल, कर्मचारियों को बोनस देने का सरकार ने निर्णय करीब दो सप्ताह पूर्व ले लिया था लेकिन इसी बीच विधानसभा चुनाव का आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होने के कारण सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद मंगलवार शाम को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए। 

chat bot
आपका साथी