डूंगरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी

डूंगरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 11:38 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 11:38 AM (IST)
डूंगरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी
डूंगरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी
जयपुर। डूंगरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार वारदात बिछीवाड़ा थाना इलाके के घड़माला गांव में बुधवार रात को हुई थी। वहां 38 वर्षीय तुलसी ननोमा के पति जीवण ननोमा ने रात को शराब के नशे में उससे मारपीट की।

आरोपी ने पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पत्नी से मारपीट के बाद में परिजन घायल तुलसी को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती कराया। इस दौरान जीवण भी उनके साथ था।

अस्पताल में इलाज के दौरान तुलसी ने गुरुवार को दोपहर बाद दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई कर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पीहर पक्ष को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। आरोपी खेती बाड़ी करता है। उसके दो बेटियां हैं।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी