Bribe: डीएसपी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा Bikaner News

DSP Arrested. डीएसपी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। घटना राजस्थान के बीकानेर की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 03:25 PM (IST)
Bribe: डीएसपी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा Bikaner News
Bribe: डीएसपी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा Bikaner News

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान में बीकानेर जिले की नोखा तहसील के डीएसपी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। 

एसीबी के एएसपी रजनीश पुनिया ने बताया कि परिवादी पनाराम जाट ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि दहेज के कारण उसकी बहन की हत्या से जुड़े मामले में नोखा के डीएसपी महमूद खान ने मुल्जिमों को गिरफ्तार करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस शिकायत का सत्यापन करने पर दो लाख रुपये रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आई। शुक्रवार को महमूद खान को उनके सरकारी आवास पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी के अनुसार, उसकी बहन को ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। जिसके चलते उसके ताऊजी ने देशनोक थाना में मामला दर्ज कराया था। इस दौरान बहन की मृत्यु हो गई। जिसके बाद से मामले की जांच महमूद खान कर रहे थे। आरोपितों के खिलाफ 304 बी के तहत पहले से मामला दर्ज था, पर खान उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रहे थे। एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता पनाराम जाट को रिश्वत देने के लिए केमिकल लगा नोट देकर महमूद खान के पास भेजा।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महमूम खान ने पनाराम को आवास पर बुला लिया। पहले से तय रणनीति के तरह पनाराम ने जैसे ही सीओ महमूद खान को रुपये दिए वैसे ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उन्हें दबोच लिया। एसीबी ने रुपये भी जब्त कर लिए।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी