लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यसमिति की आवश्यक बैठक 22 जनवरी मंगलवार को है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:17 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:17 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक
अजमेर, जेएनएन। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यसमिति की आवश्यक बैठक  22 जनवरी मंगलवार को है। इस बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल होंगे। बैठक की अध्यक्षता देहात ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ करेंगे ।

जिला प्रवक्ता अजय शर्मा, कमल वर्मा ने बताया 22 जनवरी को अजमेर के पटेल मैदान परिसर में स्थित इण्डोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी ।

इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक गतिविधियों व तैयारियों पर चर्चा की जाएगी । जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनो, प्रकोष्ठों और विभागों के ज़िलाध्यक्षो और विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है । 

chat bot
आपका साथी