डिजीटल गांव बनने जा रहा है राजस्थान में झुंझुनूं जिले का चंवरा गांव

राजस्थान में झुंझुनूं का चंवरा गांव डिजीटल गांव बनने जा रहा है। गांव के लोग घर के लिए सब्जी खरीदें या फिर चाय-पानी के लिए खर्च करें सब खरीदारी कार्ड से हो ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 02:14 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 02:14 PM (IST)
डिजीटल गांव बनने जा रहा है राजस्थान में झुंझुनूं जिले का चंवरा गांव
डिजीटल गांव बनने जा रहा है राजस्थान में झुंझुनूं जिले का चंवरा गांव
जयपुर, जागरण संवाददता। राजस्थान में झुंझुनूं जिले का चंवरा गांव डिजीटल गांव बनने जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि अब इस गांव के लोग घर के लिए सब्जी खरीदें या फिर चाय-पानी के लिए खर्च करें वो सब खरीदारी कार्ड से हो ।

इसके लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देश की 4700 से अधिक शाखाओं में से झुंझुनूं की चंवरा शाखा का चयन किया है। इस मुहिम को पंख लगाने के लिए बैंक के अतिरिक्त निदेशक बीएस शेखावत चंवरा पहुंचे और उन्होंने गांव के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गांव में करीब 50 से अधिक दुकानें है। इनमें से 25 से अधिक दुकानों को बिना कोई पैसे लिए फ्री में मर्चेंट मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। वहीं करीब 250 लोगों को डिजी दोस्त कार्ड उपलब्ध करवाए गए है।

उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि इस गांव को जल्द से जल्द डिजीटल गांव बनाया जाए। कोशिश यह है कि गांव में हर छोटी मोटी जरूरतों की खरीदारी भी कार्ड से हो। 

chat bot
आपका साथी