जर्मनी में अटकी मनीषा को भारत लाने की मांग

ब्रेन ट्यूमर की शिकार हुई जोधपुर की मनीषा गुप्ता को वापस जोधपुर लाने की मांग शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में उठी।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 02 Apr 2016 05:42 AM (IST) Updated:Sat, 02 Apr 2016 06:06 AM (IST)
जर्मनी में अटकी मनीषा को भारत लाने की मांग

जयपुर। ब्रेन ट्यूमर की शिकार हुई जोधपुर की मनीषा गुप्ता को वापस जोधपुर लाने की मांग शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में उठी। मनीषा आईआईटी टॉपर रही है और इस समय जर्मनी में है। उसे एयर एम्बुलेंस से भारत लाने के लिए करीब 45 लाख रूपए चाहिए।

विधानसभा कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर ने कहा कि जर्मनी में शोध कर रही जोधपुर की पुत्री मनीषा को थर्ड स्टेज का ब्रेन ट्यूमर कैंसर है। लेकिन एयर एम्बुलेन्स का भारी भरकम खर्च होने और उसके परिजनों की खराब माली हालत के कारण उसे स्वदेश लाने में असमर्थ हैं।

मनीषा ने खुद अंतिम समय भारत में गुजारने की इच्छा जताई है। गुर्जर ने मांग की है कि राज्य सरकार केन्द्र से बात कर मनीषा को भारत लाने की व्यवस्था कराए।

chat bot
आपका साथी