वर्दी पर दाग, थाना अधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस

Case on Police Man in Rajasthan. राजस्थान में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में सरकार ने पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार को हटा दिया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 05:41 PM (IST)
वर्दी पर दाग, थाना अधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस
वर्दी पर दाग, थाना अधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाना अधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी। सरदारशहर पुलिस थाने में हिरासत में युवक की मौत और मृतक की भाभी की ओर से पुलिस पर लगाए गए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों के बाद सरदारशहर के तत्कालीन थानाधिकारी समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैंगरेप और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

सरकार ने शनिवार को ही इस मामले में उप अधीक्षक,थाना अधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही 26 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। वहीं, चूरू जिला पुलिस अधीक्षक को हटाया गया है ।

तत्कालीन एसएचओ के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस हिरासत में मारे गए युवक की भाभी के पर्चा बयान के आधार पर सरदारशहर थाने में घटना के समय थानाप्रभारी रहे रणवीर सिंह और पांच-छह अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376, 376(2), 323, 343, 143 एससी,एसटी एक्ट में मामला किया गया है। पीड़िता का अभी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि चूरू में गत छह जुलाई की रात को सरदारशहर पुलिस की हिरासत में चोरी के आरोपित युवक नेमीचंद मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद उसकी भाभी ने पुलिस पर मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में तत्कालीन थानाप्रभारी रणवीर सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और 26 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर पूरा थाना स्टाफ बदल दिया गया है। वहीं, लापरवाही बरतने पर सीएम के आदेश पर चूरू पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार को एपीओ और सरदारशहर पुलिस उपाधीक्षक भंवरलाल मेघवाल को भी सस्पेंड कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नेमीचंद की मौत थाने में पिटाई के कारण हुई थी। अब पुलिसकर्मियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी