Road Accident in Churu: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

Road Accident in Churu. राजस्थान के चूरू में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 03:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 03:55 PM (IST)
Road Accident in Churu: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
Road Accident in Churu: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

जयपुर, जेएनएन। Road Accident in Churu. राजस्थान में चूरू जिले के सादुलपुर कस्बे में एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर खड़े तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे।

जानकारी के अनुसार, तीन युवक सादुलपुर में सिधमुख राजगढ़ रोड पर सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने तेजी से आकर इन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिए है। पुलिस के मुताबिक, मृतक तीनों युवक 17 से 20 साल की उम्र के हैं और जयभगवान सांगवान, गजेंद्र सिंह राजपूत, संजय सिंह राजपूत के रूप में इनकी शिनाख्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरललब है कि 17 नवंबर को ऐसा ही एक हादसा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में हुआ था। यहां एक बाइक को बचाने के चक्कर में एक तेज रफतार कार ने सड़क किनारे खड़े सात लोगों को कुचल दिया था। इनमेें से चार की मौत हो गई थी। मृतकों में से तीन आपस में रिश्तेदार थे। राजस्थान में वाहनों की तेज रफ्तार इन दिनों सड़क हादसों का बड़ा कारण बन कर सामने आ रही है। 

राजस्थान में 54 दिन में 12 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं

राजस्थान में इन दिनों सड़कें काल का दूसरा नाम बनी हुई हैं। प्रदेश में एक अक्टूबर से अब तक के 54 दिन में 12 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई है। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने मंत्रियों की एक कैबिनेट कमेटी बनाई है जो सड़क संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए सुझाव देगी।

राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो दुर्घटनाएं तो ऐसी रही जिनमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सभी दुर्घटनाएं सुबह या देर रात हुई। तेज रफ्तार, बेसहारा पशुओं का सामने आना जैसे कारण इनके पीछे रहे हैं। अधिकांश दुर्घटनाएं उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के सीकर, झंुझुनूं, बीकानेर, जोधपुर जिलों में हुई हैं जबकि इन जिलों में सड़कों की स्थिति काफी हद तक ठीक है और यही कारण है कि वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं। इस इलाके में कुछ समस्या कोहरे की भी है। वैसे भी राजस्थान में सड़क दुर्घटनाएं काफी होती हैं और औसतन हर वर्ष करीब दस हजार लोग इन दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं।

सरकार ने बनाई कैबिनेट कमेटी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में सड़क संबंधी समस्याओं के बारे में सुझाव देने के लिए पांच सदस्यीय मंत्री समूह गठित किया है। समूह में सार्वजनिक निर्माण मंत्री, नगरीय विकास मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा शिक्षा राज्यमंत्री को सदस्य बनाया गया है। परिवहन मंत्री इस कमेटी के संयोजक होंगे। मुख्यमंत्री ने इस बारे में इस बार के बजट में भी घोषणा की थी, लेकिन अब लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद इसका गठन कर दिया गया है।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी