Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में लापता युवक का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका

murder in Chittorgarh. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 03:28 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 03:28 PM (IST)
Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में लापता युवक का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका
Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में लापता युवक का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका

उदयपुर, संवाद सूत्र। murder in Chittorgarh. राजस्तान के चित्तौड़गढ़ जिले में बेगूं थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में तीन दिन से लापता युवक का शव बुधवार सुबह खेत से बरामद हुआ। उसका मुंह कपड़े से बंधा हुआ था। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद उसका शव फेंक दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव की शिनाख्त रामपुरिया निवासी रमेश धाकड़ के रूप में हुई है। वह पिछले तीन दिन से लापता था। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने बेगूं थाने में दर्ज कराई थी। थानाधिकारी कुशालसिंह ने बताया कि रमेश धाकड़ का शव उसी के खेत से बरामद हुआ है। दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को इसका पता चला। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। लॉकडाउन के चलते परिजन उसकी तलाश नहीं कर पाए तथा ना ही खेतों पर आए। माना जा रहा है कि किसी ने रमेश की गला घोंटकर हत्या की और बाद में उसी कपड़े से उसका मुंह बांधा और फरार हो गया।

पुलिस का यह भी मानना है कि हत्यारोपी कोई जानकार है। डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच शुरू की है। रमेश के मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू की है। उसके अंतिम दिन के सभी कॉलों को खंगाला जा रहा है। रामपुरिया गांव मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ गांव है। जहां से हत्या के बाद आरोपित आसानी से मध्य प्रदेश में पैदल ही जा सकता है।

वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने रमेश के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले का भी शीघ्र खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी