Ajmer News: दादू दयाल जी मेले के लिए 12 ट्रेनों का नरैना में होगा ठहराव, रेलवे ने जारी किया टाइम-टेबल

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने दादू दयाल जी मेले के लिए 12 रेल सेवाओं का नरैना रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है। यह रेलगाड़ियां 12 मार्च से 20 मार्च तक दो मिनट नरैना स्टेशन पर रुक कर जाएंगी। रेलवे ने उन गाड़ियों का टाइम टेबल शेयर किया है जो गाड़ी यहां रुककर आगे जाएंगी।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary Publish:Thu, 29 Feb 2024 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 29 Feb 2024 06:39 PM (IST)
Ajmer News: दादू दयाल जी मेले के लिए 12 ट्रेनों का नरैना में होगा ठहराव, रेलवे ने जारी किया टाइम-टेबल
दादू दयाल जी मेले के लिए 12 रेलसेवाओं का नरैना में होगा अस्थाई ठहराव। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दादू दयाल जी मेले के लिए 12 रेल सेवाओं का नरैना रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है। यह रेलगाड़ियां 12 मार्च से 20 मार्च तक दो मिनट नरैना स्टेशन पर रुक कर जाएंगी।

जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश रेल सेवा जो 12 मार्च से 20 मार्च तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 21.37 बजे आगमन एवं 21.39 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेल सेवा जो 11 मार्च से 19 मार्च तक योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 04.29 बजे आगमन एवं 04.31 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा जो 12 मार्च 24 से 20 मार्च 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 15.11 बजे आगमन एवं 15.13 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा जो 11 मार्च से 19 मार्च तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 10.45 बजे आगमन एवं 10.47 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेल सेवा जो 12 मार्च 24 से 20 मार्च 24 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 19.05 बजे आगमन एवं 19.07 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेल सेवा जो 11 मार्च 24 से 19 मार्च 24 तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 05.28 बजे आगमन एवं 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेल सेवा जो 13 मार्च 24 व 18 मार्च 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा जो 12 मार्च 24, 14 मार्च 24 व 19 मार्च 24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेल सेवा जो 14 मार्च 24 व 16 मार्च 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा जो 15 मार्च 24 व 17 मार्च 24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 15013, काठगोदाम-जैसलमेर रेल सेवा जो 12 मार्च 24 से 20 मार्च 24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 14.17 बजे आगमन एवं 14.19 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 15014, जैसलमेर- काठगोदाम रेल सेवा जो 11 मार्च 24 से 19 मार्च 24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। वह नरेना स्टेशन पर 11.01 बजे आगमन एवं 11.03 बजे प्रस्थान करेगी।

chat bot
आपका साथी