पूर्व सीएम गहलोत सहित 7 को नोटिस

जयपुर महानगर की एडीजी कोर्ट ने 2008 में झालावाड़ में कालीसिंध नदी पर बांध की निर्माण में भ्रष्‍टाचार के संबंध मे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सात लोगों को नोटिस दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 07 May 2015 02:38 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 02:54 AM (IST)
पूर्व सीएम गहलोत सहित 7 को नोटिस

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। जयपुर महानगर की एडीजी कोर्ट ने 2008 में झालावाड़ में कालीसिंध नदी पर बांध की निर्माण में भ्रष्टाचार के संबंध मे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सात लोगों को नोटिस दिया है। इस मामले में बांध निर्माण की लागत 258 करोड़ रुपए होते हुए भी ओम मेंटल इंफ्रास्ट्रक्चर को 457.21 करोड़ रुपए में ठेका दिया गया था। इसे कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए गहलोत सहित सिंचाई विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता पी.एल. सोलंकी, एस.एन. सत्संगी और आर.के. निगम, ओम मेटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक चन्द्र प्रकाश कोठारी, डी.पी. कोठारी और सुनील कोठारी को नोटिस जारी किए है। कोर्ट ने यह आदेश परिवादी श्याम सिंह की रिवीजन याचिका पर दिया।

याचिका में अधीनस्थ कोर्ट ने 23 मार्च 2015 को उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें परिवाद को खारिज कर दिया था। परिवाद में कहा था कि सरकार ने 2008 में कालीसिंध नदी पर बांध के निर्माण के लिए 267.74 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर टेंडर मांगे थे।

तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 21 जुलाई, 2009 को बिना कोई कारण तत्कालीन अफसरों से मिलकर शर्तों में बदलाव कर बजट बढ़ा दिया और नए टेंडर मांग लिए। बाद में बांध के निर्माण का टेंडर अनुमानित लागत से 200 करोड़ रुपए ज्यादा 457.21 करोड़ रुपए में ओम मेटल को दिया। इसलिए मामले में कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी