coronavirus: 117 इजराइली पर्यटक दिल्ली से 26 को भरेंगे उड़ान, पुष्कर से तीन बसों से होंगे रवाना

coronavirus effect राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में सख्ती के बावजूद करीब 400 विदेशी पर्यटक अब भी विभिन्न होटलों में मौजूद हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 07:58 PM (IST)
coronavirus: 117 इजराइली पर्यटक दिल्ली से 26 को भरेंगे उड़ान, पुष्कर से तीन बसों से होंगे रवाना
coronavirus: 117 इजराइली पर्यटक दिल्ली से 26 को भरेंगे उड़ान, पुष्कर से तीन बसों से होंगे रवाना

अजमेर, जेएनएन। राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में सख्ती के बावजूद करीब 400 विदेशी पर्यटक अब भी विभिन्न होटलों में मौजूद हैं। गुरुवार को 117 इजराइली पर्यटकों को दिल्ली से विशेष विमान से एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इन्हें पुष्कर से तीन बसों से दिल्ली रवाना किया गया। 

 इससे पहले इजराइली पर्यटकों को उनके दूतावास ने पुष्कर से बसों के जरिए दिल्ली बुलवा लिया। जहां से ये अपने देश रवाना हो जाएंगे। उधर, 400 पर्यटक अब भी पुष्कर में ही मौजूद हैं। फिलहाल इन पर राज्य एवं केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं कर पाई है। इजराइली पर्यटकों का पुष्कर से रवाना किए जाने से पहले प्रशासन ने सभी की स्क्रीनिंग कराकर हेल्थ चैकअप रिपोर्ट दी। कार्यपालक मजिस्ट्रेट नित्या के तथा उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने बारी बारी से सभी पर्यटकों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें पुष्कर से दिल्ली के लिए विदा किया।

लाकडाउन के कारण विदेशी पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान इजराइली पर्यटकों ने अपने दूतावास से सहायता मांगी थी। बताया जा रहा है कि दूतावास ने पर्यटकों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था कराई है। यह विमान 26 मार्च को दिल्ली से इजराइल के लिए रवाना होगा।

घरों के बाहर नोटिस चस्पा

अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी के निर्देशों पर होम आईसोलेट किए गए संभावित संक्रमित मरीजों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है जिससे वे स्वयं और आस पड़ोस के लोग भी सावचेत रहें। पिछले चौबीस घंटों में भीलवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अजमेर पहुंचे 23 लोगों को भीलवाड़ा से प्राप्त सूची के आधार पर जांच के दायरे में ले लिया गया है।

chat bot
आपका साथी