बाल सुधार गृह में बाल अपचारी ने गले में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

नागौर की बालवा रोड स्थित बाल सुधार गृह में एक बाल अपचारी ने मंगलवार को गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 12:32 PM (IST)
बाल सुधार गृह में बाल अपचारी ने गले में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
बाल सुधार गृह में बाल अपचारी ने गले में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

जयपुर, जेएनएन। नागौर की बालवा रोड स्थित बाल सुधार गृह में एक बाल अपचारी ने मंगलवार को गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले को लेकर अधीक्षक प्रेमसिंह ने बताया कि रोजाना की तरह बाल सुधार गृह में छह अपचारी एक कमरे में सो रहे थे। मंगलवार सुबह चार बजे एक बाल अपचारी ने फांसी लगाई जिसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। मामले में एसीजेएम ने न्यायिक जांच भी शुरू कर दी है।

वहीं बाल अपचारी की मौत को लेकर मृतक के चाचा ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे ने एक दिन पहले उन्हें फोन करके बताया था कि उसे वहां प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही परजिनों का आरोप है कि हमारे पहुंचने से पहले ही शव को नीचे उतारा लिया गया।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और कलेक्टर को मांगपत्र सौंपकर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। मृतक बाल अपचारी पोक्सो के मामले में आरोपित था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी