मुख्य सचिव की पत्नी ने भरणपोषण के लिए मांगे 60 हजार रूपए प्रतिमाह

दरअसल मुख्य सचिव ओम प्रकाश मीणा पर उनकी ही सगी बेटी का 13 की उम्र में यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 17 Sep 2016 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 17 Sep 2016 01:34 AM (IST)
मुख्य सचिव की पत्नी ने भरणपोषण के लिए मांगे 60 हजार रूपए प्रतिमाह

जयपुर। राजस्थान के मुख्य सचिव ओपी मीणा की पत्नी ने हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले में अपने पति से बेटी के भरण पोषण के लिए 60 हजार रूपए प्रतिमाह की मांग की है। दरअसल मुख्य सचिव ओम प्रकाश मीणा पर उनकी ही सगी बेटी का 13 की उम्र में यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। मामला कोर्ट में लंबित है। इसी के आधार पर ओपी मीणा की पत्नी ने भरण पोषण के लिए पैसों की मांग की। हालांकि मामले में कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

मीणा की बेटी इंग्लैंड में पढती है और उसकी मां गीतासिंह देव ने इस बारे में हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। उसके वकील का कहना है कि वहां के खर्च के लिए 60 हजार रूपए प्रतिमाह भरणपोषण दिया जाए। वकील का कहना है कि पढाई का खर्च उसकी मां वहन करने के लिए तैयार है, लेकिन वहां रहने का खर्च पिता से दिलाया जाए।

इसका विरोध करते हुए मीणा के वकील ने कहा कि वे बेटी का विवाह करने के लिए तैयार है, लेकिन बेटी उनसे पूछ कर विदेष नही गई है, इसलिए वे उसका खर्च उठाने को तैयार नहीं है। हाईकोर्ट ने दोनो पक्ष सुन कर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

पढ़ेंः राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव पर बेटी के सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

chat bot
आपका साथी