Move to Jagran APP

राजस्थान सरकार के मुख्‍य सचिव पर बेटी के सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी ओपी मीणा पर बेटी द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की ब्यूरोक्रेसी में खासी चर्चा रही है। हालांकि, मसले को पारिवारिक बताकर लोग कुछ भी कहने से बचते रहे। इस बीच, राज्य महिला आयोग ने कहा कि अगर आरोप नए हैं तो वह स्वयं के स्तर पर प्रसंज्ञान लेकर जांच करेगा और मीणा को नोटिस देगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Mon, 12 Sep 2016 05:00 AM (IST)Updated: Mon, 12 Sep 2016 05:06 AM (IST)
राजस्थान सरकार के मुख्‍य सचिव पर बेटी के सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

जयपुर राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी ओपी मीणा पर बेटी द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की ब्यूरोक्रेसी में खासी चर्चा रही है। हालांकि, मसले को पारिवारिक बताकर लोग कुछ भी कहने से बचते रहे। इस बीच, राज्य महिला आयोग ने कहा कि अगर आरोप नए हैं तो वह स्वयं के स्तर पर प्रसंज्ञान लेकर जांच करेगा और मीणा को नोटिस देगा।

loksabha election banner


ओपी मीणा की आरएएस पत्नी गीता सिंह देव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 29 वर्षीय बेटी द्वारा कोर्ट को भेजा ई-मेल उजागर किया था, जिसमें बेटी ने 13 साल की उम्र में पिता द्वारा दो साल सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट को यह भी शिकायत की गई है कि पुलिस मामले की जांच सही तरीके से नहीं कर आरही है लिहाजा वह अपना स्टेटमेंट लिखित भेज रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब मीणा को चीफ सेक्रेटरी बनाया जा रहा था, तब भी उन्होंने पीएम को लेटर लिखकर अपील की थी कि उन्हें यह पद न दिया जाए।उधर, गीता देवी के बयानों के बाद ओपी मीणा ने दोनों मां-बेटी को झूठा कहा। उन्होंने कहा कि चार साल पहले भी इस तरह का आरोप लगाकर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं।

चीफ सेक्रेटरी की पत्नी से सीधी बात


Q. ओपी मीणा के सीएस बनने और 17 साल के बाद ऐसे आरोप क्यों लगाए ?
A. डरती थी कि ऐसा आरोप लगाने से बेटी की शादी नहीं होगी। अब बेटी ने शादी से मना कर दिया है। उसने खुद पिता पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया तो मैं मीडिया के सामने आई।

Q. आप आरएएस हैं, तभी केस दर्ज करातीं ?
A. बेटी ने बताया तो मैंने मीणा को चेताया था कि इसे बंद कीजिए नहीं तो पुलिस में जाऊंगी। तब इसलिए उजागर नहीं किया कि मेरा घर बिखरने से बच जाए, जो हर भारतीय महिला चाहती है।

Q. आपके और पति ओपी मीणा के बीच कब से विवाद शुरू हुआ?
A. जब से बेटी का जन्म हुआ, विवाद शुरू हो गया। वे बेटा चाहते थे। ऐसा नहीं होने पर वे मेरे खिलाफ हिंसक होते गए। पहले मेरे घरवालों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और मारपीट तक करने लगे। एक बार तो मेरी आंख का कार्निया फटते-फटते रहा। बार-बार कहते थे कि दोनों घर छोड़कर चले जाओ, मैं दूसरी शादी कर लूंगा। मैं घर छोड़कर नहीं गई तो वे घर छोड़कर चले गए।

Q. आरोप है कि ओपी मीणा को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है?
A. ऐसा नहीं है। जब से वे सीएस बने हैं, तबसे न्याय का गला घोंटा जा रहा हैं। कोर्ट से लेकर पुलिस और प्रशासन में कहीं मेरी सुनवाई नहीं हो रही। हर स्तर पर सीएस पद का दुरुपयोग किया जा
रहा है। गवाहों के बयान को बदला जा रहा है। इस कारण मुझे सामने आना पड़ा है।

Q. सरकार में उच्च स्तर पर कभी कोई शिकायत की है?
A.मैंने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग तक से शिकायत की है। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय भी मांग रखा है। सभी को लेटर भी लिखा हुआ है कि गंभीर अपराध करने वाले व्यक्ति को चीफ सेक्रेटरी के पद पर बैठाया गया है।

गीता देवी की बहन ने भी कहा-आरोप बिल्कुल सही

गीता सिंह देव की बहन हंसा देव सिंह का कहना है कि मुख्य सचिव के खिलाफ लगाए गए आरोप बिल्कुल सही हैं। मेरी बहन को वे शुरू से ही प्रताड़ित कर रहे हैं। इस वजह से उनकी बेटी लंबे समय तक मेरे घर पर रही। उन्होंने कहा, ओपी मीणा ने बेटे की चाहत में पूरे परिवार को नष्ट कर दिया है। महिला आयोग ने उन्हें हिंसा न करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद वह नहीं माने, जिसके कारण आज दोनों अलग हो गए हैं। अब सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। वे पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले में राज्य सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.