बॉर्डर पर बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान का जासूस बाज

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से एक जासूस बाज आया था। राजस्थान से सटे अंतर्राष्टï्रीय बॉर्डर पर बीकानेर के पास बीएसएफ ने उसे मार गिराया। बाज के पंखों पर 34 मेगापिक्सल का कैमरा लगा था।जवानों ने पाकिस्तान के इस खुफिया बाज को मार गिराया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2016 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2016 04:05 AM (IST)
बॉर्डर पर बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान का जासूस बाज

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से एक जासूस बाज आया था। राजस्थान से सटे अंतर्राष्टï्रीय बॉर्डर पर बीकानेर के पास बीएसएफ ने उसे मार गिराया। बाज के पंखों पर 34 मेगापिक्सल का कैमरा लगा था। राजस्थान के बीकानेर बार्डर पर तैनात जवानों की नजर बाज पर पड़ी। जवानों ने पाकिस्तान के इस खुफिया बाज को मार गिराया।

जानकारी के अनुसार बीकानेर बार्डर पर संदिग्ध हालात में उड़ते हुए दिखने पर बीएसएफ के जवानों ने उसकी पहचान की। कैमरे में कैद वीडियो की पहचान बीएसएफ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय सीमा के अंदर की फोटो और वीडियो इस बाज में लगे कैमरे से सीमा पार जाती थी।

chat bot
आपका साथी