राजस्थान में बेलगाम स्वाइन फ्लू : 20 दिन में 45 पीड़ितों की मौत

राजस्थान में बेलगाम हो रहे स्वाइन फ्लू ने 20 दिन में 45 पीड़ितों की जान ले ली है । स्वाइन फ्लू का कहर लगातार तेज होता जा रहा है ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 04:28 PM (IST)
राजस्थान में बेलगाम स्वाइन फ्लू : 20 दिन में 45 पीड़ितों की मौत
राजस्थान में बेलगाम स्वाइन फ्लू : 20 दिन में 45 पीड़ितों की मौत

जागरण संवाददाता,जयपुर।  राजस्थान में बेलगाम हो रहे स्वाइन फ्लू ने 20 दिन में 45 पीड़ितों की जान ले ली है । स्वाइन फ्लू का कहर लगातार तेज होता जा रहा है । सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के बावजूद पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 18 दिन में स्वाइन फ्लू से 45 पीड़ितों की मौत हो जाने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 1100 तक पहुंच गया है ।

यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । प्रदेश में शनिवार को बीकानेर में 2 लोगों की मौत हो गई । जोधपुर में सबसे अधिक 18 स्वाइन फ्लू पीडि़तों की मौत हुई है । वहीं जयपुर में 16,उदयपुर में 5 ,कोटा और जैसमलेर में 2-2 लोगों की मौत हुई है । चूरू और श्रीगंगानगर में भी 2 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है ।

स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी बढ़ते देख सरकार ने जिला कलेक्टरों को आवश्यक प्रबंध करने के निदेश दिए है । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि जिला अस्पतालों में चिकित्सकों की अतिरिक्त टीम तैनात की गई है । जयपुर से विशेषज्ञ भेजे गए है । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से प्रदेश में 21 से 23 जनवरी तक विशेष स्क्रीनिंग अभियान चलाया जाएगा.  

chat bot
आपका साथी