राजस्थानः धौलपुर में डीएम नेहा गिरि पर बजरी माफिया ने किया जानलेवा हमला

Attack on Neha Giri. राजस्थान के धौलपुर में डीएम नेहा गिरि पर बजरी माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 03:31 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 03:31 PM (IST)
राजस्थानः धौलपुर में डीएम नेहा गिरि पर बजरी माफिया ने किया जानलेवा हमला
राजस्थानः धौलपुर में डीएम नेहा गिरि पर बजरी माफिया ने किया जानलेवा हमला

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में बेखौफ बजरी माफिया आम लोगों के बाद सरकारी अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं। बजरी माफिया ने शनिवार को धौलपुर जिला कलेक्टर नेहा गिरी पर जानलेवा हमला किया। बजरी माफिया के गुर्गो ने कलेक्टर की कार पर देसी कट्टे से फायर करने के साथ ही पथराव किया। कलेक्टर पर जानलेवा हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गुर्गे फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपितों को तलाशने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, धौलपुर जिला कलेक्टर नेहा गिरी शनिवार दोपहर बड़ापुरा गांव में बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जा रही थीं। उनके साथ दो गाड़ियों में सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी थे। रास्ते में धौलपुर कोतवाली इलाके में उनके सामने से बजरी से भरी करीब आधा दर्जन टैक्टर-ट्रॉलियां आ गईं। सरकारी गाड़ी देखकर बजरी माफिया ने उस पर पथराव शुरू कर दिया।

जिला कलेक्टर के पीछे चल रही एक गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी ने बजरी माफिया को रोकने का प्रयास किया तो उन्हीं में से एक व्यक्ति ने देसी कट्टे से फायर किया। बजरी माफिया के गुर्गे पथराव करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत फरार हो गए। जिला कलेक्टर ने इस घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को फोन पर दी। कोतवाली थाना पुलिस व आसपास के अन्य थानों से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी