अशोक गहलोत बोले-गाय हमारी माता व हिंदू संस्कृति का हिस्सा है, मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर जताई चिंता

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गाय को हिंदू संस्कृति का हिस्सा बताते हुए गो भक्त बनकर लोगों को जान से मारने वालों पर निशाना साधा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 11:44 AM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 11:44 AM (IST)
अशोक गहलोत बोले-गाय हमारी माता व हिंदू संस्कृति का हिस्सा है, मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर जताई चिंता
अशोक गहलोत बोले-गाय हमारी माता व हिंदू संस्कृति का हिस्सा है, मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर जताई चिंता

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गाय को हिंदू संस्कृति का हिस्सा बताते हुए गो भक्त बनकर लोगों को जान से मारने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है, हमारी संस्कृति और संस्कार इसका महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि संदेश के आधार पर किसी इंसान की जान लेना कोई धर्म ना तो सिखाता है और ना ही स्वीकार करता है।

गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं से मॉब लिंचिंग रोकने को लेकर खुला संदेश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस मसले पर एक बार बोलकर रह गए। अगर पीएम का मैसेज क्लियर कट होता तो सड़क पर आकर कथित गोभक्त लोगों की हत्या नहीं करते।

विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग सड़कों पर नहीं उतरते। पीएम ने गाय को लेकर सड़कों पर उतरने वाले लोगों को असामाजिक तत्व कहा था। गहलोत ने जयपुर की हिंगोनिया गोशाला में बनने वाले 11 शेड्स, 1 चारा गोदाम और पानी की टंकी का भी शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग गाय के नाम पर राजनीति करते हैं,वो गलत है। उन्होंने खुद के पिछले कार्यकाल में गोसंरक्षण को लेकर चलाई जाने वाली योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने केवल दिखावा किया। इस मौके पर उन्होने गौशाला में गौ पूजन भी किया।

उन्होंने कहा कि गाय हमेशा सियासत का मुद्दा बनती है जैसे कि अलवर में गोतस्करी के शक में माूब लिंचिंग की घटना हुई । उन्होंने आवारा जानवरों की समस्या और उसकी वजह से पैदा होने वाले विवादों का भी जिक्र किया साथ ही इस पर आमजन से भी सुझाव भी मांगे । हिंगोनिया गौशाला में मुख्यमंत्री ने जानवरों के लिए इलाज के लिए बनाए गए मेडिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां गौवंश के उपचार की जानकारी लेने के साथ ही वहां हो रहे कार्यों की सराहना की। 

chat bot
आपका साथी