आसाराम बोले, लगते रहते हैं आरोप-प्रत्यारोप

नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने गुरुवार को कोर्ट परिसर में कहा कि आरोप-प्रत्यारोप जीवन में लगते रहते हैं। कोई आप का बुरा कर दे तो उसे माफ कर दो।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2015 02:50 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2015 02:54 AM (IST)
आसाराम बोले, लगते रहते हैं आरोप-प्रत्यारोप

जागरण संवाददाता, जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने गुरुवार को कोर्ट परिसर में कहा कि आरोप-प्रत्यारोप जीवन में लगते रहते हैं। कोई आप का बुरा कर दे तो उसे माफ कर दो। आसाराम को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया, लेकिन उनके वकील के नहीं आने से जांच अधिकारी से जिरह नहीं हो पाई।

कोर्ट में पेश करते समय आसाराम ने पत्रकारों से कहा कि आज वे अपने मन की बात करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि अपने आप को आत्मा समझ कर सभी परेशानियों से मुक्ति पा लो। आरोप-प्रत्यारोप जीवन का हिस्सा है। ये लगते रहते हैं। उन्होंने काफी दूर खड़े अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।

कोर्ट परिसर में आसाराम के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए। आसाराम के वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन सभी को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया।

chat bot
आपका साथी