Ram Temple: अशोक सिंघल के भाई अरविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 11 करोड़ रुपये

Ram Temple विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के छोटे भाई अरविंद सिंघल ने मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बड़े भाई के सपने को पूरा होते देख बेहद खुशी हो रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 08:33 PM (IST)
Ram Temple: अशोक सिंघल के भाई अरविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 11 करोड़ रुपये
विहिप नेता अशोक सिंघल के भाई अरविंद सिंघल ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 11 करोड़ रुपये। फाइल फोटो

उदयपुर, संवाद सूत्र। Ram Temple: अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि संकलन के बीच सबसे बड़ा दान उदयपुर के अरविंद सिंघल ने दिया है। विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के छोटे भाई अरविंद सिंघल ने मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बड़े भाई के सपने को पूरा होते देख बेहद खुशी हो रही है। उदयपुर ही प्रदेश के अग्रज व्यवसायियों में शुमार उदयपुर के अरविंद  सिंघल ने मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि दो चरणों में दी है। इससे पहले उन्होंने पांच करोड़ रुपये प्रदान किए थे और बुधवार को छह करोड़ का चेक मंदिर निर्माण के सहयोगार्थ प्रदान किए। अरविंद सिंघल वॉलकैन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वॉलकैन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड माइनिंग के क्षेत्र के साथ ही बिजली के मीटर और उपकरण बनाने का काम करती है, जो भारत समेत कई दूसरे देशों में भी सप्लाई किए जाते हैं।

मंदिर के नींव पूजन कार्यक्रम में आम़ंत्रित थे अरविंद सिंघल

अयोध्या में जब राम मंदिर के नींव पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ, उसमें देश के चुनिंदा लोगों को ही नींव पूजा के मुख्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। नींव पूजा के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तथा अरविंद सिंघल के भतीजे सलिल सिंहल और उनकी पत्नी शामिल थी। अरविंद सिंघल ने अपनी तबीयत खराब होने तथा कोरोना महामारी के चलते भूमि पूजन कार्यक्रम में जाने की असमर्थता जताने के बाद पूजन कार्यक्रम में सलिल सिंघल दंपती शामिल हुए थे।

बड़े भाई का सपना सच होने जा रहाः अरविंद सिंघल

अरविंद सिंघल बताते हैं कि उनके बड़े भाई अशोक सिंघल जो विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चलाया और मंदिर निर्माण उनका ध्येय ही नहीं, जीवन का मकसद हो गया था। भले ही उनके भौतिक शरीर की मौजूदगी में नहीं, लेकिन उनका सपना अब सच होने जा रहा है। ऐसे में उनके सपने की भव्यता के लिए 11 करोड़ रुपये दान किए हैं।

chat bot
आपका साथी